यूपी की बरेली (Bareilly) पुलिस ने दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Jindabad) गाना बजाने वाले युवकों को गिरफ्तार करके छोड़ दिया है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों युवक मुस्तकीम और नईम के खिलाफ दर्ज धाराओं में 3 साल की सजा होती है, और 7 साल से कम की सजा में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है. यही कारण है कि आरोपियों को छोड़ दिया गया.
जानें पूरा मामला
आरोप है बुधवार देर शाम मुस्तकीम साथी नईम के साथ अपनी किराने की दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद गाना बजा रहा था, जिसका इलाके के कुछ लोगों ने विरोध किया तो आरोपियों ने और आवाज तेज कर दी. वहां से गुजर रहे आशीष पटेल ने विरोध किया तो नईम और मुस्तकीम ने उसे धमकाते हुए कहा कि वे लोग यूं पाकिस्तान जिंदाबाद करेंगे. जो करना है, कर लो.
#बरेली_उत्तर_प्रदेश के थाना #भूता के ग्राम सिंघाई मुरावान में मुस्लिम युवक द्वारा "पाकिस्तान जिंदाबाद" का नारा लगाया जा रहा है
और पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाया जा रहा है। @myogiadityanath @myogioffice @ippatel@AshwiniUpadhyay @Bhatt_Pthb @SudarshanNewsTV @SureshChavhanke pic.twitter.com/8KrA23ij6x— Anshul (@Anshul01Patel) April 13, 2022
जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन कर देश विरोधी मसले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि शिकायत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के गाने बजाने वाले लोगों के खिलाफ थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अब खबर आ रही है कि दोनों को छोड़ दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )