IPL पर कोरोना पर साया, दिल्ली कैपिटल्स का अहम सदस्य निकला कोविड-19 पॉजिटिव, मची खलबली

आईपीएल के 15वें सीजन (IPL 2022) में भी घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) की एंट्री हो गई है. शुक्रवार को पहले मामले की पुष्टि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैंप से हुई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. सीजन में यह आईपीएल का पहला मामला है. दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो पैट्रिक (Patrick Farhart) फरहार्ट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे  आईपीएल 2022 में यह पहला मामला है जब किसी टीम के स्टाफ मेंबर संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स  के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियो फरहार्ट के बारे में बयान में कहा गया, ‘दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम इस समय उनका ध्यान रख रही है.’ कोरोना मामलों में बढ़ोतरी से दो महीने तक चलने वाले आईपीएल में कोविड का खतरा बढ़ गया है.

गौरतलब है कि आईपीएल शुरू होने से पहले बोर्ड ने कोरोना को रोकने के लिए बहुत नियम कानून बनाए थे. हालांकि अभी ये पहला ही केस है. ऐसे में बोर्ड किस तरह से आगे केस को रोकने का काम करता है ये देखने वाली बात होगी. दिल्ली टीम के प्रदर्शन की बात करें तो अभी कुछ ख़ास कमाल ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम नहीं कर सकी है. हालांकि लीग को अभी शुरू हुए 3 हफ्ते ही हुए हैं पर टीम अभी टॉप 5 में भी शामिल नहीं हैं.

Also Read: UP में प्रतिभावान महिला एथलीट्स को पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी योगी सरकार, 75 खेल प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )