उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में मुस्लिम युवती रोबिना खान (Robina Khan) ने हिंदू युवक प्रेमपाल से शादी की और पुष्पा बन गईं। अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर उन्होंने इस्लाम छोड़ने और सनातन धर्म अपनाने का शपथ पत्र दिया। इसके बाद सात फेरे लेकर कहा कि अब जिंदगी को नए सिरे से शुरू करूंगी। पुष्पा बनी रोबिना खान ने कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं को सम्मान मिलता है, उन्हें बराबरी का हक है। उनके रिश्ते पर डर का साया नहीं होता।
शोएब से हुई थी लव मैरिज
रोबिना खान ने बताया कि 9 साल जिस शौहर के साथ रही, उसने एक झटके में तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया था। एक सप्ताह तक समझ नहीं आया कि कहां जाऊं, तब प्रेमपाल ने संभाला। रोबिना उर्फ पुष्पा रामपुर की रहने वाली हैं। करीब नौ वर्ष पहले हल्द्वानी में रहने वाले ट्रक चालक शोएब से प्रेम संबंध हुए तो निकाह कर लिया।
Also Read: भारत की अर्थव्यवस्था का आधार रहा है गोवंश, सरकार पग-पग पर किसानों के साथ: योगी
उन्होंने फोन पर बताया कि शौहर आये दिन मारपीट करता था। तीन बेटों की परवरिश व परिवार बचाने की खातिर उसकी प्रताड़ना बर्दाश्त करती रही। कुछ दिनों से वह शक करने लगा। एक सप्ताह पहले पिटाई कर तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया।
शौहर के दोस्त प्रेमपाल से की शादी
रोबिना खान ने बताया कि करीब पांच साल से शोएब हाफिजगंज क्षेत्र में रहने वाले दोस्त ट्रक चालक प्रेमपाल को घर लेकर आता था। खराब वक्त आया तो मैंने उनसे सहायता मांगी। उन्होंने मेरी परेशानी को समझा। पहले से परिचय होने के कारण जिंदगी भर साथ देने का वादा कर दिया। शुक्रवार को दोनों शहर में अगस्त्य मुनि आश्रम में महंत केके शंखधार से मिले। महंत ने बताया कि दोनों ने बालिग होने के प्रमाण दिखाए।
इस्लाम छोड़ अपनाएंगी सनातन धर्म
रोबिना खान ने शपथ पत्र देकर पबताया कि वह इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाना चाहती हैं। सके बाद हवन-पूजन कर उनका विवाह करा दिया। दोनों ने कहा कि इस रिश्ते से कुछ लोग नाराज हैं, इसलिए जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )