UP Police के 20 हजार सिपाहियों के लिए खुशखबरी! दिवाली पर प्रमोशन का तोहफा देने जा रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के सिपाहियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार बड़ी संख्या में सिपाहियों को दिवाली (Diwali Gift) का तोहफा देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत करीब 20 हजार जवानों को पदोन्नति (Promotion of 20 Thousand Constables) दी जाएगी। ये जवान कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत होंगे। डीजीपी मुख्यालय ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 2010 और 2011 बैच के कुल 37000 जवानों में से खाली पदों के सापेक्ष करीब 20 हजार सिपाहियों की पदोन्नति की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से इन दोनों बैच के सिपाहियों की चरित्र पंजिका मांगी गई है। वहीं, 14 जिलों की ओर से यह पंजिका उपलब्ध भी करा दी गई है।

Also Read: हमीरपुर: बीमार सिपाही को नहीं मिली छुट्टी, फिर कांस्टेबल ने व्हाट्सएप पर भेजा ऐसा मैसेज कि मच गया हड़कंप

वहीं, बाकी को डीजीपी मुख्यालय की ओर से रिमाइंडर भेजा जा रहा है। सभी जिलों से डेटा मुख्यालय को उपलब्ध होने के बाद उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को डेटा भेजा जाएगा। वहां स्क्रूटनी के बाद जिल सिपाहियों के कैरेक्टर रोल में कमी होंगी, उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल सकेगा।

कहा जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक स्क्रूटनी की कार्रवाई पूरी हो जाएगी और नवंबर के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में प्रमोशन के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होगी और यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )