उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग देश भर का सबसे बड़ा और सर्वोत्तम बल कहा जाता है। इसकी वजह है कि अफसरों से लेकर सिपाही तक इस बात का ध्यान रखते हैं कि कानून व्यवस्था बनी रहे। ऐसे में अफसर आए दिन लापरवाही करने वाले अधीनस्थों को सजा देते हैं, जबकि अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करते हैं। मामला बरेली जिले का है, जहां काम न करने वाले सिपाहियों को ने पुलिस लाइन के कामों में लगाया, जबकि अच्छा काम करने वालों को इनाम देकर सम्मानित किया।
इनको मिला इनाम
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस लाइन में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण बीट बुक सिपाहियों के साथ बैठक कर उनके कामकाज की समीक्षा की। बैठक में जिल के सभी थानों से दो-दो आरक्षियों को बुलाया गया था। एसएसपी ने स्वयं उनकी बीट बुक की जांच की। इसमें हेड कांस्टेबल विनोद कुमार थाना सिरौली द्वारा 28 बीट सूचना, कांस्टेबल रोबिन थाना शाही ने 37 व कांस्टेबल आकाश राणा थाना भमौरा ने 27 बीट सूचना अपनी बुक में दर्ज की थीं। एसएसपी ने उनके काम को सराहा और पुलिस कर्मियों को 250-250 रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
इनको मिली सजा
वहीं दूसरी तरफ जिले के ही नवाबगंज के सिपाही विकास कुमार, सिपाही राहुल कुमार, देवरनियां के सिपाही शुभम कुमार, बिथरी चैनपुर थाने के सिपाही विपिन कुमार, शीशगढ़ थाने के सिपाही देवेन्द्र सिंह ने अपनी बीट बुक पर कोई सूचना अंकित नहीं की। जिस पर एसएसपी ने उन्हें दंडित किया। एसएसपी ने ऐसे नाकारा सिपाहियों से पुलिस लाइन में घास छिलवाने, परेड कराने, बंदूकें साफ कराने का दंड दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )