हाल ही में बरेली जिले में महिला सिपाही के लिए थाने को जंग का मैदान बनाने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई हुई थी। पर कहा जा रहा था कि जल्द ही इस कार्रवाई की जद में कई पुलिसकर्मी आयेंगे। खबरों की मानें तो अब एसएसपी थाना अध्यक्ष समेत 5 लोगों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं जांच में लापरवाही दिखाने की वजह से सीओ को भी हटा दिया गया। इस बड़ी कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के बहेड़ी थाने में तैनात एक महिला सिपाही के चक्कर में सोमवार रात को सिपाहियों के बीच में काफी झड़प हुई गाली-गलौज के साथ मारपीट और फायरिंग तक कर दी गई। इससे बहेड़ी थाने में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी पुलिस कर्मी को गोली न लग फर्श पर धस गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर क्राईम मुकेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान गोली चलाने वाले सिपाही का नाम मोनू पांडेय है।
चर्चा है कि थाने में तैनात महिला सिपाही से दोस्ती के चक्कर में दो सिपाहियों के बीच मनमुटाव चल रहा था। चार दिन पहले मोनू और योगेश के बीच महिला सिपाही के घर के बाहर ही मारपीट तक हो गई थी। यह घटना इंस्पेक्टर बहेड़ी सतेंद्र भड़ाना की जानकारी में भी आई लेकिन उन्होंने इसे रफादफा कर दिया। सोमवार रात मोनू और योगेश के बीच थाने में ही झड़प हो गई। बात इतनी बढ़ी कि सिपाही मोनू ने एक दरोगा की ड्यूटी के बाद जमा की गई सरकारी रिवाल्वर से एक-एक कर दो गोलियां चला दीं।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
गोलियां चलने के बावजूद इंस्पेक्टर ने दोनों में से किसी पर कार्रवाई नहीं की। जब मामला एसएसपी के संज्ञान में आया। एसएसपी ने सिपाही मोनू पांडेय, योगेश चाहल और मनोज के साथ इंस्पेक्टर सतेंद्र भड़ाना और इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं सीओ बहेड़ी को भी हटा दिया। बताया यह भी जा रहा है कि इस पूरे घटना की जानकारी क्षेत्र के सीओ को भी नहीं थी। इसी बात से खफा कप्तान ने सीओ पर भी कार्रवाई का चाबुक चला दिया।
Also read: बरेली : महिला सिपाही को लेकर आपस में भिड़े दो कांस्टेबल, एक ने चला दी गोली, SSP ने की बड़ी कार्रवाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )