उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद से एक अपहरणकर्ता को पकड़ने हाफिजगंज गए सुभाषनगर थाने के सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने जा पहुंचे और प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए। इस दौरान रेंजर ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर गाड़ी का चालान करा दिया। वहीं, इसकी सूचना जब एसएसपी को दी गई तो उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में लगा बैरियर हटाकर कार समेत घुसे अंदर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विनय कुमार और हेड कांस्टेबल शाहिद अली व ऋषिपाल सिंह एक किशोरी की बरामदगी के लिए 24 जून को हाफिजगंज थाना क्षेत्र में गए थे। वहां से तीनों पुलिसकर्मी घूमने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व चले गए और प्रतिबंधित क्षेत्र में लगा बैरियर हटाकर कार समेत अंदर घुस गए।
इस दौरान वाचर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे हड़का दिया। वहीं, इसके बाद वाचर ने इसकी सूचना रेंजर को दी और फिर स्थानीय पुलिस को बुलाकर उनकी कार का चालान करा दिया गया। पीलीभीत डीएफओ मनीष सिंह ने इसकी सूचना बरेली पुलिस को दी, जिसके बाद शनिवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )