कई साल पहले बरेली जिले में तीन सिपाहियों ने मिलकर ट्रैफिक एसपी पर ही जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके बाद अब जाकर जिले एसएसपी ने तीनों को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है। दरअसल, एसपी ने इन तीनों को वसूली करते देख लिया था। जिसके बाद तीनों ने एसपी ट्रैफिक को कार के घसीटते हुए स्पीड बढ़ा दी थी। पहले तीनों को बर्खास्त किया गया था लेकिन हाईकोर्ट ने तीनों को बहाल कर दिया। इस मामले ने एसएसपी ने फिर जांच बैठाई और अब तीनों को दुबारा बर्खास्त कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना सितंबर 2010 की है। तत्कालीन एसपी ट्रैफिक कल्पना सक्सेना नकटिया पहुंची थीं। वहां उन्होंने ट्रैफिक के सिपाही रविद्र सिंह, रावेंद्र सिंह और मनोज को कार में बैठकर ट्रकों से वसूली करते देखा था। एसपी ट्रैफिक तीनों सिपाहियों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ीं तो सिपाही कार लेकर भागने लगे थे। इसी दौरान एसपी ने कार का गेट पकड़ लिया था। बावजूद इसके सिपाहियों ने कार नहीं रोकी। वह कार के साथ घिसटकर वहीं गिर गई। इसके बाद सिपाही भाग खड़े हुए थे।
वर्तमान एसएसपी ने किया बर्खास्त
तत्कालीन एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया था। इस पर तीनों सिपाही हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने तीनों सिपाहियों की नियमानुसार बहाली के आदेश दिए। तीनों फिर से बहाल हो गए। इधर, मामले में तीनों सिपाहियों के खिलाफ फिर से विभागीय जांच शुरू हो गई। जांच पूरी होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तीनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा अनुशासनहीनता में पांच और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। लंबे समय तक गैर हाजिर रहने पर हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, सिपाही विवेक भाटी, शिवकुमार, फालोअर संजय सक्सेना व सफाईकर्मी पवन कुमार को भी बर्खास्त कर दिया गया। सिपाही विवेक भाटी वर्ष 2016, शिवकुमार पुलिस लाइन से 1,977 दिन से गैरहाजिर हैं।
ALSO READ : वाराणसी: जब मीटिंग के बीच ACP ने अपने PRO को दी सरप्राइज पार्टी, नम हो गईं बर्थडे ब्वॉय की आंखें