वाराणसी: जब मीटिंग के बीच ACP ने अपने PRO को दी सरप्राइज पार्टी, नम हो गईं बर्थडे ब्वॉय की आंखें

यूपी पुलिस के जवान बिना दिन रात की परवाह किये बगैर लोगों की सुरक्षा और उनकी मदद में तत्पर रहते हैं. ऐसे में क्या होली दिवाली और क्या जन्मदिन, इन सबको भूलकर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं. पर इसी ड्यूटी के बीच यदि कोई सीनियर अफसर आपका जन्मदिन सेलिब्रेट करता है तो ये सबसे बड़ी ख़ुशी होती है. कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी में, जहां एसीपी (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में अपने पीआरओ सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया. जिसे देखकर PRO ने भावुक शब्दों में उन्हें धन्यवाद दिया.

मीटिंग के दौरान माहौल हुआ खुशनुमा

जानकारी के मुताबिक, सब -इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) सुभाष चन्द्र दुबे के पीआरओ हैं. हर रोज कि तरह वो शुक्रवार को भी अपने कार्य के लिए ऑफिस में मौजूद थे. ऑफिशियल कार्यो को लेकर मीटिंग चल रही थी. काम करते हुए अचानक से जब ACP द्वारा जन्मदिन बधाई की आवाज गूंजी तो सभी चौंक पड़े. फिर उन्होंने बताया कि ये बधाई संदेश सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह के लिए था, जिनका आज जन्मदिन है.

एसीपी ने दी सरप्राइस पार्टी

इस दौरान ACP ने पीआरओ प्रकाश के कार्यो और व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ऑफिस में उपस्थित सभी स्टाफ के बीच में एक आईपीएस ऑफिसर द्वारा खुशमिजाजी भरा व्यक्तित्व देखकर सभी ने प्रशंसा की. पीआरओ प्रकाश सिंह ने आईपीएस सुभाष चन्द्र दुबे के इस मित्रव्ययी व्यक्तित्व के प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान वो काफी भावुक भी दिखाई दिए.

ALSO READ : UP : देर रात DJ के साउंड से हैं परेशान तो डायल करें 112, शोर शराबा करने वालों पर होगी कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )