बरेली : लापरवाही बरतने वालों पर SSP सख्त, एक साथ 102 पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

 

बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक के बाद एक किए निलंबन के बाद अब जिले के एसएसपी ने अचानक से 102 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही थाने में लंबे समय से हमराही व अन्य ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन कर दूसरे थाने भेज दिया गया है। हालांकि इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, हाल में ही बहेड़ी में लगातार गोकशी की घटनाएं बड़े पैमाने पर सामने आई। बहेड़ी में 3 दिनों में दो घटनाओं पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा काटा था। आरोप लगाया था कि पुलिस जानबूझकर गो-तस्करों पर कार्रवाई करने से बच रही है। पुलिसकर्मियों की गो-तस्करों के साथ पूरी संलिप्तता के भी आरोप लगाए गए। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा की गई कार्रवाई में सबसे बड़ी संख्या बहेड़ी थाने के पुलिसकर्मियों की ही है।

बहेड़ी थाने में तत्कालीन दारोगा पिंटू समेत 9 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल बिट्टू सिंह, सतेंद्र भाटी, वीरपाल सिंह, अंकुर बालियान, महेंद्र नाथ शुक्ला, सयंकी बालियान, कृष्णा, विपिन कुमार व अंकुर तोमर का नाम शामिल है। इतना ही नहीं गो-तस्कर के विरुद्ध शांतिभंग में चालान करने वाले रिठौरा चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार को भी पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया।

Also Read : RSS में घुसपैठ के लिए सेल तैयार कर रहा था PFI, 50 सदस्यों को दी जा रही थी ट्रेनिंग, मो. फैजान व सुफियान के वाट्सएप से मिले सबूत

पहले गश्ती में 79 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेजा गया। दूसरी गश्ती में 23 पुलिसकर्मियों जिसमे चौकी इंचार्ज में बारादरी के श्यामगंज चौकी इंचार्ज सतीश कुमार, धौराटांडा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार, सेंथल चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, शीशगढ़ से धर्मेंद्र कुमार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसी के साथ हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल भी लाइन हाजिर की कार्रवाई में शामिल हैं।

आगे भी की जाएगी कार्रवाई

एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों की शिकायत थी। उन्हें ही लाइन भेजा गया है, आगे थाने में कई सालों से डटे पुलिसकर्मियों का भी थाना क्षेत्र में फेरबदल किया जाएगा।

Also Read : कानपुर घाटमपुर हादसा: साढ़ थाना प्रभारी समेत 4 PRV जवान सस्पेंड, सूचना के बाद भी लापरवाही बरतने का आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )