योगी सरकार ने कानपुर बिकरू कांड में निलंबित IPS अनंत देव तिवारी को किया बहाल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गाजियाबाद के एसएसपी के पद से निलंबित किए गए आईपीएस अधिकारी पवन कुमार को सेवा में बहाल कर दिया है। वहीं, कानपुर के बिकरू कांड (Bikru Case) में सस्पेंड आईपीएस अफसर अनंत देव तिवारी (IPS Anant Dev Tiwari) भी बहाल हो गए हैं।

हालांकि, अभी इन दोनों अफसरों की तैनाती का कोई आदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं हुआ है। बिकरू में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने दबिश देने गई पुलिस टीम को घेरकर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

Also Read: बरेली : लापरवाही बरतने वालों पर SSP सख्त, एक साथ 102 पुलिसकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई

वहीं, 8 जुलाई को अमर दुबे को मौदहा व इटावा में बउआ, 9 जुलाई को पनकी में प्रभात मिश्रा और 10 जुलाई को सचेंडी में विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया था।

Also Read : कानपुर घाटमपुर हादसा: साढ़ थाना प्रभारी समेत 4 PRV जवान सस्पेंड, सूचना के बाद भी लापरवाही बरतने का आरोप

इस मामले की रिपोर्ट में जिन अधिकारियों को दोषी माना गया है उसमें पूर्व डीआईजी अनंत देव तिवारी के अलावा डिप्टी एसपी इंटेलीजेंस सूक्ष्म प्रकाश, सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी, सीओ ऑफिस व नोडल अधिकारी पासपोर्ट अमित कुमार, सीओ नंद लाल सिंह, सीओ करुणाकर राव, सीओ लालप्रताप सिंह, सीओ हरेन्द्र कुमार यादव, सीओ सुंदर लाल, सीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रामप्रकाश अरुण, सीओ सुभाष चन्द्र शाक्य और सीओ लक्ष्मी निवास को कार्रवाई में लचरता का आरोपी माना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )