बरेली: दारोगा की वर्दी पहनकर रौब जमाता है STF का हेड कांस्टेबल, एडीजी जोन से शिकायत पर बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में एक एसटीएफ (STF) का दीवान अक्सर सार्वजनिक रूप से सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर रौब जमा रहा था, जिसकी शिकायत आला अफसरों से की गई है। दीवान का सब इंस्पेक्टर की वर्दी में फोटो भी भेजा गया है। इसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।

लोगों को जेल भेजने की धमकी देने का आरोप

दरअसल, इस मामले में कासगंज जनपद के सहावर गेट निवासी मोहन वर्मा ने एडीजी जोन से इसकी शिकायत की थी। मोहन वर्मा का आरोप था कि कासगंज का निवासी एक हेड कांस्टेबल बरेली एसटीएफ में तैनात है। वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर बरेली से कासगंज के बीच ट्रेन में चलता है।

Also Read: आगरा: 2 सिपाहियों ने ट्रेनी दारोगाओं से थाने में तैनाती के नाम पर वसूले 5000-5000 रुपए, अमिताभ ठाकुर का पत्र वायरल

उन्होंने कहा कि ट्रेन में वह खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर रौब दिखाता है। मोहन वर्मा ने आरोप लगाया कि दीवान की भूमिका कासगंज व एटा में अवैध गतिविधियों में भी है। वह लोगों को मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देता है। उन्होंने हेड कांस्टेबल की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

इस मामले में कासगंज सीओ व बरेली एसटीएफ के सीओ ने जांच शुरू कर दी है। बरेली एसटीएफ के सीओ अब्दुल कादिर ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। बेटे की बीमारी की वजह से फिलहाल दीवान ने अवकाश ले रखा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)