मिर्जापुर: PM मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- ये एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण लूटना चाहते हैं

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मिर्जापुर (Mirzapur) के बरकछा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का पवित्र संविधान भी इंडी गठबंधन के निशाने पर है। ये एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण लूटना चाहते हैं। हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण हो ही नहीं सकता।

सपा पर कोई बर्बाद नहीं करना चाहता वोट

पीएम मोदी ने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है। जो आतंकी पकड़े जाते थे, उन्हें भी समाजवादी पार्टी वाले छोड़ देते थे। जो पुलिस अधिकारी इसमें आनाकानी करता थास, सपा सरकार उसे सस्पेंड कर देती थी। इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था।

Also Read: 7 साल की सज़ा पर रोक, ज़मानत मंजूर…आज़म खान और उनके परिवार को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सीएम योगी स्वच्छता अभियान को बहुत बहादुरी से बढ़ा रहे हैं। यहां बराबर सफाई चली है। अब बीजेपी सरकार में माफिया थर-थर कांप रहा है। यही नहीं, उन्होंने कहा कि कोई भी समाजवादी पार्टी पर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन कह रहा है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम ने पूछा कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या? उन्होंने कहा कि जहां पीएम अपनी कुर्सी बचाने में लगा रहेगा तो वो देश को मजबूत बना सकेगा क्या? देश ने तय किया कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए तभी एनडीए को इतना भारी जनादेश मिल रहा है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)