बस्ती: मदरसे में बच्चों को गलत तालीम देने का आरोप, टीचर मोहम्मद अख्तर के खिलाफ FIR, प्रबंधक बोले- स्थानीय लोगों को उत्तेजित कर करवा सकता है पथराव

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जनपद में एक मदरसे के शिक्षक पर बच्चों को गलत तालीम देने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए मदरसा प्रबंधक ने वाल्टरगंज में आरोपी शिक्षक मोहम्मद अख्तर (Madrasa Teacher Mohammad Akhtar) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के बारे में देते हैं भ्रामक जानकारी

सूत्रों ने बताया कि वाल्टरगंज के जमदाशाही में दारुल उलूम अलीमिया मदरसा के सहायक अध्यापक मोहम्मद अख्‍तर पर आरोप है कि उन्‍होंने बच्‍चों को पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के संबंध में भ्रामक जानकारी दी। जमदाशाही मदरसा के प्रबंधक फजलुर्रहमान ने सहायक अध्‍यापक के खिलाफ वाल्‍टरगंज थाने पर तहरीर दी। मदरसा के प्रबंधक ने तहरीर में बताया कि सहायक अध्यापक मोहम्मद अख्तर बच्चों को डॉ. कलाम के बारे में भ्रामक जानकारी देते हैं।

Also Read: बरेली: धर्मांतरण व गैंगरेप का मुख्य आरोपी अकलीम कुरैशी गिरफ्तार, 16 माह तक हिंदू युवती को बंधक बनाकर किया शोषण, अम्मी कहती- सब्जी में गाय का मीट खिलाना

लोगों को उत्तेजित कर करा सकता है पथराव

प्रबंधक के अनुसार इसकी शिकायत मिलने के बाद मामले को लेकर जब शिक्षकों के साथ बैठक की गई तो आरोपी ने अपशब्द कहते हुए तीन अन्य लड़कों के साथ पहुंचकर मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। प्रबन्‍धक ने कहा है कि आरोपी स्‍थानीय लोगों को उत्‍तेजित कर पथराव भी करा सकता हैं।

Also Read: Shraddha Walker Murder: पॉलीग्राफ टेस्ट में अफताब ने कबूली श्रद्धा के कत्ल और शव को ठिकाने लगाने की बात, बोला- कोई अफसोस नहीं

इस मामले में सीओ सदर आलोक प्रसाद ने बताया कि मामले में मदरसा प्रबन्‍धक की तहरीर पर वाल्‍टरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान मिले तथ्‍यों के आधार पर आवश्‍यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )