यूपी पुलिस अपने कामों के चलते हमेशा से ही चर्चा में रहती है। ताजा मामला बस्ती जिले का है, जहां घर से भागे एक प्रेमी युगल को ना सिर्फ पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने युगल के घर वालों को शादी के लिए तैयार किया और दोनों की शादी करवा दी। स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों के इस कदम की सराहना करते नहीं थक रहे हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के रुधौली थाने में घर से लड़की भगाने की शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस तत्काल ही युगल को ढूंढने में लग गई। कुछ ही समय में पुलिस ने युगल को ढूंढ़ निकाला। जब पूछताछ हुईं तो ये बात सामने आई कि दोनों बालिग हैं और सहमति से घर से भागे थे। दोनों के घरवाले इनकी शादी के खिलाफ थे। जिसके चलते दोनों ने घर से भागने का फैसला किया।
Also Read: ‘भारत बंद’ को लेकर UP पुलिस को हिदायत, कहीं भी न आए किसानों से संघर्ष की नौबत
दारोगा ने उठाई जिम्मेदारी
ये सब जानने के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों ही परिवारों से बात की। पुलिस ने न सिर्फ शादी के लिए दोनों परिवार को राजी किया, बल्कि शादी की पूरी व्यवस्था भी की। जिसके बाद दारोगा ने खुद ही शादी के लिए तमाम सामग्रियों का इंतजाम भी किया। वहीं, पास के ही मंदिर में पुजारी को बुलाकर शहनाई बजवाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बाराती के साथ साथ घराती होने का भी जिम्मा उठाया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )