BCCI अधिकारी पर यौन प्रताड़ना का आरोप, COA विनोद राय भी सवालों के घेरे में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी पर यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगे हैं। यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई में भ्रष्टाचार और राजनीति जैसे मुद्दों के खिलाफ लड़ने वाले आदित्य कुमार ने किया है। इस संबंध में आदित्य कुमार ने सुप्रीम कोर्ट द्वार गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (सीओए) के चीफ विनोद राय को पत्र लिखा है। आदित्य कुमार ने विनोद राय पर निशाना साधते हुए यौन उत्पीड़न के मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं करने पर विनोद राय की कड़ी आलोचना की है।

बीसीसीआई की महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न का मामला

डीएनए इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य कुमार के उस पत्र में विनोद राय की जमकर आलोचना की गई है। इस पत्र में लिखा गया है कि बीसीसीआई की एक महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर विनोद राय चुप रहे। हांलाकि, इस पत्र में आरोपी का नाम उजागर नहीं किया गया है।

 

Also Read : यूपी : घर में घुसकर सपा नेता को मारी गोली, नौकर ने खोली पत्नी की पोल

पत्र में विनोद राय को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया कि वह अपनी ड्यूटी निभाने में नाकामयाब रहे और उन्होंने बीसीसीआई की महिला कर्मी से यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए कोई आंतरिक जांच करने की जहमत तक नहीं उठाई, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भारत में यौन उत्पीड़न के ममलों की जांच के लिए विशाखा गाइडलाइंस बनाई हैं। इतना ही नहीं विनोद राय ने यह मामला जिला शिकायत समिति के पास तक नहीं भेजा।

 

बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य कुमार ने यौन उत्पीड़न जैसे मामलों की जांच के लिए बीसीसीआई में किसी कमेटी या ऐसे सिस्टम के ना होने पर भी हैरानी जताई है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि बीसीसीआई ने अपनी खुद की शिकायत समिति का गठन भी अप्रैल 2018 में किया है।

 

आदित्य कुमार का आरोप – महिला कर्मी को धमकाया गया

बता दें कि आदित्य कुमार का कहना है कि आरोपी अधिकारी ने पीड़ित महिला कर्मी को धमकाकर चुप करा दिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने सहकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन फिर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )