सावधान! पार्ट-टाइम जॉब दिलाने के बहाने टेलीग्राम ग्रुप में ठगी का नया फॉर्मूला

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर में साइबर ठगों ने रामगढ़ ताल क्षेत्र की एक युवती को पार्ट-टाइम जॉब का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने युवती को टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा, जहां उसे ऑनलाइन टास्क देकर मोटी कमाई का लालच दिया गया। शुरुआत में उसे कुछ टास्क पूरे करने पर छोटे-मोटे पैसे भेजे गए, जिससे उसका विश्वास बढ़ गया।

इसके बाद जालसाजों ने बड़े टास्क के नाम पर उसे और अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा। ठगों की बातों में आकर युवती ने अलग-अलग किश्तों में करीब 10 लाख रुपये भेज दिए। जब उसने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने और पैसे जमा करने की मांग की। शक होने पर युवती ने जब ठगों से सवाल किया, तो उन्होंने संपर्क बंद कर दिया।

Also Read संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवती का शव फंदे से लटकता मिला, जांच में जुटी पुलिस

धोखाधड़ी का अहसास होते ही युवती ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनजान ऑनलाइन ऑफर्स, खासकर टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर आने वाले जॉब ऑफर्स से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल के किसी को पैसे न भेजें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं