बाराबंकी: गोतस्कारों ने पुलिस टीम पर चढ़ाई गाड़ी, दरोगा सहित होमगार्ड गंभीर रूप से घायल

बुलंदशहर में घटी हिंसा के बाद भी यूपी में गोतस्कारों के हौंसले बुलंद हैं. आये दिन पहले मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बाराबंकी से आ रहा है. बदमाश गोतस्कारों ने पुलिसकर्मियों को अपने वाहन से मारने की कोशिश की है. गोतस्कारों के इस हमले से दारोगा सहित एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने आरोपी गोतस्कर मोहम्मद तौफीक और मोहम्मद मोहर्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

जानें पूरा मामला 

यह पूरा मामला बाराबंकी के सुखीपुर अंतर्गत भेलसर मार्ग का है. जहाँ गोतस्कारी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर रात करीब 1 बजे चेकिंग कर रही थी. चेकिंग में चौकी इंचार्ज डीएन मिश्रा, हेड कांस्टेबल आजाद, होमगार्ड राज बहादुर और मंशाराम मौजूद थे. पुलिस टीम ने अचानक एक रफ़्तार से आती हुई गाड़ी देखी पुलिस ने रुकवाने की खूब कोशिश की लेकिन गोतस्कर नहीं रुके. गाड़ी की स्पीड और बढ़ाते हुए होमगार्ड राजबहादुर सिंह गंभीर पर चढ़ाते हुए निकल गए, जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. होमगार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है.

 

वहीं इस पूरे मामले पुलिस ने वाहन मालिक टिकैतनगर के मगरौड़ा निवासी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है. चौकी इंचार्ज की ओर से 2 लोगों पर नामजद हत्या का प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है.

 

इस पूरे मामले पर एसएचओ केके मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश में अनियंत्रित हुए पिकप वाहन टिकैतनगर के मगरौड़ा निवासी मोहम्मद तौफीक का है. उसने बताया कि वाहन चालक असंदरा थाना क्षेत्र के ग्राम जगरवां निवासी मोहर्रम था. दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी मोहम्मद मुहर्रम की तलाश में अभियान चलाए जा रहे हैं.

 

Also Read: फर्रुखाबाद: गैंगरेप के बाद प्रेग्नेंट हुई 16 वर्ष की नाबालिग, आरोपी मो. इज़हार लगातार दे रहा गर्भपात की धमकी

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )