30 साल पुराना चर्च मंदिर में होगा तब्दील, पढ़ें पूरी खबर

यूएस के वर्जीनिया शहर में रह रहे हिन्दुओं के लिए अच्छी खबर यह है की जल्द ही वो अपने ईश्वर की प्राथना अपने ही शहर में कर पाएंगे. खबरों के अनुसार यूएस के वर्जीनिया में एक चर्च को मंदिर में तब्दील करने की तैयारी चल रही है. पोर्ट्समाउथ स्थित इस चर्च को स्वामीनारायण हिंदू मंदिर में तब्दील किया जाएगा. खबरों के अनुसार चर्च जब पूरी तरह मंदिर में तब्दील हो जाएगा तब यहां प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

 

Also Read: चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा, ‘जर्मनी जल्द बन जाएगा इस्लामिक राष्ट्र’

 

खबरों के अनुसार अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण गडी संस्थान के प्रुख महंत भागवतप्रियादास स्वामी ने कहा 30 साल पुराने चर्च को स्वामीनारायण मंदिर में बदला जाएगा. चूकि इस स्थल पर पहले से ही धार्मिक कार्य होते रहे. हैं इसलिए इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये जाएंगे. स्वामी ने बताया कि वर्जीनिया में हरि के भक्तों के लिए यह पहला मंदिर होगा.आकड़ों के अनुसार वर्जीनिया में गुजरातियों की संख्या 10,000 के आस-पास है. खबरों के अनुसार इस चर्च को करीब 1.6 मिलियन में खरीदा गया है.

 

Also Read: Video: सांता क्लॉज बनकर बीमार बच्चों के पास पहुंचे बराक ओबामा, अस्पताल के स्टाफ को कहा धन्यवाद

गौरतलब है की यह पहली बार नहीं है जब यूएस में कोई चर्च मंदिर में तब्दील हुआ है. इससे पहले भी यूएस के 5 चर्च मंदिर में तब्दील हुए है. और सभी आकड़ों को मिलकर यह दुनिया का 9वां चर्च है जो चर्च से मंदिर में तब्दील होने जा रहा है. इससे पहले कैलिफोर्निया, लुईसवेली, पेनीसेलिविया, लॉस एंजेलिस और ओहियो स्थित चर्च को मंदिर में बदला गया है। इसी तरह यूके में लंदन और मैनचेस्टर स्थित दो चर्च को मंदिर में तब्दील किया गया था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )