सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली उड़ान (IX-1086) में एक गंभीर सुरक्षा चूक की घटना सामने आई। उड़ान के दौरान एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, जिससे विमान में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि, कैप्टन ने दरवाजा नहीं खोला और विमान को सुरक्षित रूप से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।
सीआईएसएफ और एसटीएफ की संयुक्त जांच
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होते ही सीआईएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे आठ अन्य यात्रियों को हिरासत में ले लिया। सभी से बंद कमरे में गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना की सूचना पर एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये सभी यात्री बेंगलुरु के निवासी हैं और वाराणसी दर्शन हेतु आए थे।
सोशल मीडिया पर सामने आया मामला
इस घटना की जानकारी विमान में सवार एक अन्य यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उसने बताया कि आरोपी यात्री ने उड़ान के दौरान असामान्य व्यवहार करते हुए कॉकपिट के पास पहुंचने की कोशिश की, जिससे सभी यात्री घबरा गए। उसकी इस हरकत को सुरक्षा बलों ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है। मामले की जांच अभी जारी है।
एयर इंडिया की सफाई,
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, हमें इस घटना की जानकारी है, जिसमें एक यात्री शौचालय की तलाश में गलती से कॉकपिट क्षेत्र की ओर चला गया। हमारे सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह सक्रिय थे और किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि लैंडिंग के बाद मामले की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दे दी गई थी और जांच की प्रक्रिया जारी है। एयरलाइन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।