Skin Care Tips: गर्मियों में इन तरीकों से इस्तेमाल करें आइस क्यूब्स, मिलेंगे कई फायदे

 

इस चिलचिलाती गर्मी में धूप और धूल की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपनी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग रखना बेहद मुश्किल टास्क है. पर, क्या आप जानते हैं सिर्फ एक आइस क्यूब आपकी स्किन को काफी खूबसूरत बना सकती है. जी हां, फेस पर आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से कई तरह की दिक्कतें खत्म होती हैं. इसी के चलते आज हम आपको आइस क्यूब से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.

दूर होंगी स्किन प्राब्लम

गर्मी में आइस क्यूब की मदद से आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आइस क्यूब को किसी कपड़े या आइस पैक में रखकर चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए दस मिनट तक मसाज करें. इससे आपको चेहरे पर पिंपल, एक्ने टैनिंग, सनबर्न और झुर्रियां खत्म करने में मदद मिलेगी.

सूजन पर असरदार

गर्मी के मौसम में अक्सर चेहरे पर सूजन, जलन, खुजली और इर्रिटेशन होने लगती है. ऐसे में आप आइस क्यूब से चेहरे की मसाज कर सकते हैं. इससे आपको चेहरे की सूजन के साथ-साथ अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगी.

प्राइमर की तरह करें इस्तेमाल

महिलाएं अमूमन मेकअप को लॉन्ग लॉस्टिंग बनाने के लिए फेस पर प्राइमर यूज करती हैं. वहीं आइस क्यूब भी आपके लिए प्राइमर का काम कर सकती है. मेकअप के पहले फेस पर आइस क्यूब रगड़ने से आपका मेकअप लम्बे समय तक चलता है.

ब्लड सर्कुलेशन होगा अच्छा

चेहरे पर आइस क्यूब से सर्कुलर मोशन में मसाज करने से फेस का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. जिससे आपकी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग रहने के अलावा काफी यंग भी नजर आने लगती है.

आंखों के लिए फायदेमंद

गर्मी के साइड इफैक्ट से आंखें भी अछूती नहीं रहती है. अक्सर गर्मी के कारण आंखों में दर्द, खुजली और जलन शुरू हो जाती है. ऐसे में आप आइस क्यूब से आंखों की मसाज भी कर सकती हैं. इससे आपकी आंखें थकाम मुक्त और हेल्दी बनी रहेंगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )