सर्दियों में भी खिला खिला रहेगा चेहरा, बस अनार के छिलकों का करें इस्तेमाल

अक्सर अपने बड़े लोगों को कहते सुना होगा कि अनार खाओ, उससे खून बढ़ता है। पर, क्या आपको पता है अनार के छिलके भी काफी फायदेमंद होते हैं। जी हां, अनार के छिलके आपके चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए फायदा करते हैं। दरअसल, अनार के छिलकों (Pomegranate Peel) में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और इंफ्लेमेट्री जैसे तत्‍व होते हैं, जो स्किन संबंधी कई परेशानियों में राहत दिलाते हैं। इसी के चलते हम आपको बता रहे हैं कि अनार के छिलकों का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं।


फेक पैक बनाकर करें इस्तेमाल

अनार के छिलके को सूखाकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को आप हवाबंद जार में स्टोर करके रख भी सकते हैं। ताकि कभी भी आप फेस मास्क, स्कर्ब, फेस पैक के लिए इसका इस्तेमाल कर सके। आप छिलके को फ्रेश क्रश करके भी फेस पैक बना सकते हैं।


अनार के छिलके को ग्रेट करके क्रश कर लें। 1 बड़ा चम्मच क्रश किया हुआ छिलके का पाउडर लें और उसमें 2 बड़े चम्मच मलाई या क्रीम, 1 बड़ा चम्मच बेसन मिलायें। सबको अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। उसके बाद गुनगुने गर्म पानी से धो लें।


अनार के छिलके के पाउडर में गुलाब का जल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को भी चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने के बाद गुनगुने गर्म से धो लें। अगर ज़रूरत महसूस हो तो मॉश्चराइज़र लगा लें।


इस फेस-मास्क को आप हफ़्ते में दो बार लगायें और अपने चेहरे पर आए फर्क को महसूस करें। इसके अलावा इसके लिए इन छिलकों को सुखा कर इनका पाउडर एक ग्लास पानी में मिलाकर पीने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है।


जिन महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की शिकायत रहती है। इस दौरान उन्‍हें पेट में असहनीय दर्द भी होता है, उनके लिए अनार के छिलके बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके लिए अनार के सूखे छिलकों को पीसकर एक चम्मच पानी के साथ सेवन करें। इससे इस समस्‍या से निजात मिलेगी।


Also Read: सेहत के लिए अमृत है गिलोय, शरीरिक कमजोरी के साथ इन विकारों को करता है दूर


Also Read: इमली का बीज होता है बहुत लाभकारी, फायदे जानकर आज से ही शुरू कर देंगे सेवन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )