बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स केस को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है, सुशांत सिंह राजपूत निधन के बाद से यह सिलसिला रिया चक्रवर्ती से शुरू हुआ जिसके बाद इंडस्ट्री में काफी सारे लोगों के नाम इस मामले में सामने आ चुके हैं. वहीँ अब इस मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम भी आ चूका है. इन दोनों को एनसीबी ने गिरफ्तार भी कर लिया है साथ ही उनसे पूछताछ भी चल रही है. वहीँ अब भारती के बाद कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का नाम भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. उनके नाम के हैशटैग के साथ लोग उनके शो को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया ख़बरों के अनुसार, भर्ती सिंह के प्रोडक्शन हाउस और ऑफिस इन दोनों जगहों से NCB ने छापा मार कर करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है. भारती और हर्ष दोनों ने गांजा लेने की बाद को कबूल किया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई. सोशल मीडिया पर भारती का नाम ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है साथ ही कपिल शर्मा में काम करने की वजह से अब कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी ट्विटर पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है. कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिखाई दे रहे हैं.
कपिल शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है, वहीँ कुछ यूज़र्स पूछ रहे हैं कि क्या अब कपिल शर्मा अपने शो पर भारती सिंह का नाम लेंगे. उनका मजाक उड़ाया जाएगा? भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले आज ही भारती के घर पर एनसीबी ने छापा मारा था. वहीं इस मामले में अब तक भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Also Read: Bigg Boss 14: घर वालों से अकेली भिड़ेंगी कविता कौशिक, जान को ‘चमचा’ कहते हुए अली पर लगाए आरोप
Also Read: इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह की जोड़ी मचा रही धमाल, वायरल हो रहा Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )