उत्तर प्रदेश के देवबंद में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की पहली संयुक्त रैली में अखिलेश, मायावती और अजीत सिंह ने भाजपा और कांग्रस पर जमकर हमला बोला. वहीँ इसी रैली में इसी दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे मायावती के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता.
एक तरफ महागठबंधन की रैली चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ कुछ नौजवान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की फोटो लेकर भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. दलितों में एक लीडर बन उभरे चंद्रशेखर जिस लिहाज से आगे बढ़ रहे हैं, इससे मायावती की बेचैनी बढ़ सकती है.
चंद्रशेखर के बढ़ रहे सियासी कद को भांप चुकी मायावती ने समय-समय पर भीम आर्मी प्रमुख पर हमले बोले हैं. कभी उन्होंने चंद्रशेखर को बीजेपी का एजेंट बताया तो कभी भीम आर्मी चीफ द्वारा खुद को बुआ बताये जाने पर लताड़ लगाई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी जब चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंची तो बसपा चीफ भड़क गयीं और कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर मायावती पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यदि चुनाव में बसपा ब्राह्मणों को टिकट बांटेंगी तो सर्व समाज का भला कैसे होगा.भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने शनिवार को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. चंद्रशेखर ने कहा “खिलेश यादव जी आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही परन्तु हमारी रेजिमेंट को भूल गए,जबकि हम काफी समय से इस रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. आप ने तो अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर भी आपने अबतक जुबान नही खोली है.
Also Read: VIDEO: रैली में खाली कुर्सियों की तस्वीर ले रहे पत्रकारों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेहरमी से पीटा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )