भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बोले- मायावती बताएं बहुजन विरोधी मनुवादी सवर्णों को टिकट क्यों दिए जा रहे

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने खुद को भाजपा का एजेंट बताए जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार किया है। चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि मायावती बताएं बहुजन विरोधी मनुवादी सवर्णों को टिकट क्यों दिए जा रहे हैं? चंद्रशेखर ने मायावती से पूछा है कि जिन सवर्णों को टिकट मिला है उनका बहुजन मिशन में क्या योगदान है?


बहनजी को गुमराह कर रहे सतीश चंद्र मिश्रा

भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मिशनरी कार्यकर्ताओं को एजेंट बताया जा रहा है और जिन सवर्णों को टिकट मिला है उनका बहुजन मिशन में क्या योगदान है? इसके साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि बहनजी को सतीश चंद्र मिश्रा गुमराह कर रहे हैं।


चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी संस्थापक कांशीराम की टीम के साथियों को एक-एक करके बसपा से निकलवा दिया और आज इतने बड़े विरोध के बाद भी ब्राह्मणवादी, संविधान विरोधी लोगों को टिकट देकर संसद में भेजने की तैयारी चल रही है।


Also Read: लोकसभा चुनावः बीएसपी ने जारी की 6 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट


चंद्रशेखर ने ट्विटर पर वसीम अकरम त्यागी के उस ट्वीट को रीट्वीट भी किया, जिसमें त्यागी ने मायावती पर मनुवादी होने का आरोप लगाया है। त्यागी ने कहा कि गुजरात दंगों के बाद गुजरात जाकर मोदी का प्रचार करने वाली बहनजी सहारनपुर में दलितों के अत्याचार के खिलाफ जेल काटने वाले भीम आर्मी चीफ को भाजपा का एजेंट बता रही हैं। इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है?


इसके साथ ही चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है कि साथियों जल्दी बनारस आ रहा हूं संत रैदास और संत कबीर की धरती से मोदी को लोकसभा नहीं पहुंचने दूंगा। बता दें कि इससे पहले मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा ने जासूसी करने के लिए चंद्रशेखर को बसपा में भेजने की कोशिश की लेकिन उनका षड्यंत्र विफल रहा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एक-एक वोट कीमती है इसे बर्बाद न होने दें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )