होली पर Pawan Singh का नया गाना ‘घासाई रंग सगरी’ रिलीज़, Video को मिले लाखों व्यूज

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के जबरदस्त एक्टर पवन सिंह का नाम कौन नहीं जानता इन्हें भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान भी कहा जाता है. पवन सिंह जब भी किसी गाने या फिल्म में काम करते हैं इनके चाहने वाले इन्हें खूब प्यार देते हैं. पवन सिंह की कई फिल्में और गानों ने सोशल मीडिया से लेकर बड़े परदे पर धमाल मचाया हुआ है. वहीँ होली का त्यौहार आने वाला है जिसके लिए कुछ ही दिन बाकी हैं, जिसमें पवन सिंह का गाना भी रिलीज़ होने को है. पवन सिंह का स्पेशल गाना इस बार होली पर बवाल मचाने वाला है. पवन सिंह ने हाल ही मापना नया होली गीत ‘घासाई रंग सगरी’ को रिलीज किया है जिसे इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस अंजना सिंह संग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.


पवन सिंह के इस नए गाने में पवन सिंह का स्वैग देखते ही बन रहा है. पवन सिंह के इस गाने को रिलीज़ हुए कुछ समय ही हुए हैं, वहीँ इस गाने पर 45 लाख से ज्यादा व्यूज भी हो चुके हैं. इनके इस गाने की प्रशंसा इनके फैंस खूब तेजी से हर जगह कर रहे हैं. गानों में देसी होली गीत का टच भी दिया गया है.


पवन सिंह के इस गाने में अंजना भी इनके साथ मौजूद हैं, वहीँ इस गाने की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस गाने में होली का पूरा सेट बना हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं. इस गाने कि खास बात ये है कि इसे पवन सिंह ने गाया है और इसके बोल अर्जुन अकेला ने लिखे हैं. वेव म्यूजिक ने इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया है.


Also Read: Sonam Bajwa ने शेयर की बाथटब में हॉट पोज़ तस्वीरें, देखें सिजलिंग अवतार Photos


Also Read: जल्द ही एल्बम सॉन्ग में साथ दिखेंगे Shehnaaz और Badshah, Fly का टीज़र Video रिलीज़


Also Read: Shehnaaz Gill की फिल्म HONSLA RAKH की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )