Video: शुभी शर्मा का नया गाना ‘धीरे धीरे खर्च करा’ रिलीज़, कोविड-19 के चलते पति ने दी कम खर्च करने की सलाह

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जिमसें खासकर भोजपुरी एक्ट्रेस को लेकर काफी काम करते देखा जा रहा है. इन दिनों एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने अपने चाहने वालों के लिए शानदार पेशकश की है, जिसे शुभी शर्मा का लेटेस्ट वीडियो ‘मॉर्निंग स्टार रिकार्ड्स के फगुआ भोजपुरी’ से रिलीज़ किया गया है. कोविड-19 थीम पर बने इस गाने जहां कमाई कम होने के कारण एक पति अपनी खूबसूरत पत्नी को थोड़ा थोड़ा खर्च करने की सलाह दे रहा है.


https://www.youtube.com/watch?v=g4cO8r3CGiY

शुभी शर्मा के इस जबरदस्त गाने को मशहूर गायक लाड़ो मदेशिया ने गाया है. यह गाना रिलीज़ होने के बाद कुछ ही दिनों में ही सुपरहिट हो चूका है. इस गाने के पहले इस चैनल पर आकांक्षा दुबे का एक गीत ‘कमर कर तिल’ भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब सराहा था, साथ ही काफी लोगों ने पसंद भी किया था.


Also Read: PHOTOS: रश्मिका मंदाना को गूगल ने घोषित किया National Crush, एक्सप्रेशन से लोगों को बना रखा है दीवाना


शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म चिंगारी पर तो इस गाने के व्यूज लाखों में हैं. लोग ‘कमर कर तिल’ पर वीडियो बना बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड रहे हैं. खैर नए गाने से भी मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि भोजपुरी गाने ‘धीरे धीरे खरच करा’ को दर्शक कितना पसंद करते हैं.


Also Read: Video: सुरभि चंदना का नागिन अवतार, घुटनों के बल डांस करती दिखीं एक्ट्रेस 


Also Read: PHOTOS: भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रहीं हैं ये एक्ट्रेस, ख़ूबसूरती देख रह जाएंगे दंग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.