यार 75′ में पवन सिंह के स्वैग ने लोगों को बनाया दीवाना, वायरल हो रहा Video

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के शान पवन सिंह अपने गानों के एक बाद एक धमाके करते ही रहते हैं. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से जाने जाते हैं. इनका जलवा हर गाने में कायम रहता है. पवन सिंह का जो भी गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता है आते ही वो सबकी जुबान पर चढ़ जाता है. पवन सिंह की इंडस्ट्री में क्या जगह है यह उनके गानों की पॉपुलर्टी बखूबी बताती है. पवन सिंह भोजपुरी दुनिया में सबसे सफल और सबसे ज्यादा हिट गाने और मूवी देने वाले कलाकार में गिने जाते हैं. इस बीच पवन सिंह अपने नए गाने ‘यार 75’ के चलते चर्चा में हैं.


पवन सिंह का यह गाना तो ऐसा है जिसमें पवन सिंह का स्टाइलिश और दमदार अवतार देखकर हर कोई हैरान है. इस गाने में उनका स्वैग एक अलग ही लैवल पर दिखाई दे रहा है. पवन सिंह के इस वीडियो सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर के फैंस में भी यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है. गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर अब तक 6,327,152 देखा जा चुका है.



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने को पवन सिंह ने गाया है और गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक आदित्य देव, आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने दिया है. गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन- भोजपुरी नाम के चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस वीडियो पर अब तक 37 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को 130K से ज्यादा बार लाइक भी किया जा चुका है.


Also Read: मोनालिसा ने डेनिम शॉर्ट ड्रेस में बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें PICTURES



Also Read:
 मिर्जापुर में ‘सादगी’ से रहने वालीं माधुरी यादव असल जिंदगी में हैं बेहद बिंदास, देखें तस्वीरें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )