बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार खेसारीलाल यादव जब भी कोई गाना रिलीज़ करते हैं, फैंस के लाइक्स और व्यूज की सुनामी सी आ जाती है. इन दिनों भी कुछ ऐसा ही आलम है इनका नया गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’ रिलीज़ होने के साथ ही 100 मिलियन व्यूज के पार हो चूका है. खेसारीलाल यादव का इस साल ये पहला गाना है, जो 100 मिलियन व्यूज के आंकड़े को क्रॉस कर गया है और उम्मीद है कि वीडियो जल्द ही रिकॉर्ड भी दर्ज करेगा.
आपको बता दें खेसारीलाल ने अपने इस गाने ‘अपनी तो जैसे तैसे’ को यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज़ किया है, जिसमें उन्होंने एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के गाने का री-क्रिएशन किया है. खास बात ये है कि इसे परफेक्ट पार्टी सॉन्ग बनाया है. यही कीरण है कि भोजपुरी दर्शकों को खेसारी का ये गाना बेहद पसंद आ रहा है. खेसारीलाल यादव ने खुश होकर अपने सभीफैंस का आभार व्यक्त किया है.
Also Read: Nikki Tamboli ने पहनी नाईट ड्रेस, हॉट Photos देख फैंस हुए इम्प्रेस
Also Read: Nusrat Jahan ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें, रिश्ते को पहले ही बता चुकीं हैं अवैध
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )