पीएम आवास योजना के लिए बजट में बड़ी राशि प्रस्तावित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पेश बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के लिए 3150 करोड़ रुपये और 2.0 के लिए 1732 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है।

Also Read मेरठ: 168 साल पुरानी मस्जिद हटाने की प्रक्रिया शुरू, रैपिड रेल प्रोजेक्ट में आ रही थी रुकावट
गोरखपुर नगर निगम सहित सभी शहरी निकायों से पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 20 हजार आवेदन किए गए हैं। शासन स्तर पर लाभार्थियों की प्राथमिकता तय करते हुए सफाई कर्मचारियों, स्वनिधि योजना के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े कामगार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को स्पेशल फोकस ग्रुप में शामिल किया गया है।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं