बॉलीवुड : सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का आगाज बेहद शानदार तरीके से हुआ था. बिग बॉस 12 में 8वां दिन काफी हंगामेदार रहा. दसरे हफ्ते के पहले दिन घर के दूसरे नोमिनेशन टास्क हुआ. बता दें कि, कृति और रोशमी की जोड़ी घर की पहली कैप्टन बनी थी. लेकिन उनके नियमों के उल्लंघन ने उनसे घर में सेफ होने के हक छीन लिया.
Also Read: Big Boss 12 : श्रीसंत पर भड़के सलमान खान, क्या आज हो जाएगी घर से विदाई ?
इस बार नोमिनेश की प्रक्रिया में कैप्टन होने के बाद भी कृति रोशमी की जोड़ी नोमिनेशन की प्रक्रिया में आ गई. आपको बता दें कि करणवीर बोहरा, निर्मल और रोमिल की जोड़ी पहले ही घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटेड थे. इनके अलावा सबा खान- सोमी खान और दीपिका घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटेड हुए हैं.
Also Read: अनूप जलोटा के बाद महेश भट्ट कर रहे खुलेआम अपने प्यार का इज़हार
बता दें कि, इस बार घर से बेघर होने के लिए जोड़ियों में सबा और सोमी खान की जोड़ी और रोमिल और निर्मल की जोड़ी नोमिनेट हुई है. वहीं सिंगल में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और करणवीर बोहरा नोमिनेट हुए हैं. वहीं बिग बॉस के घर की कैप्टन होने की वजह से कृति रोशमी की जोड़ी ने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए. दीपक- उर्वशी की जोड़ी को नोमिनेट होमे से बचा लिया है. बिग बॉस का दूसरा हफ्ता काफी एंटाटेनिंग रहा. जहां बिग बॉस के पहले हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं हुए. लेकिन, पहले हफ्ते के बाद घर के अंदर दो ग्रुप जरूर बन गए हैं. वहीं, सिंगल कंटेस्टेंट पर जोड़ियां भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )