Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-रश्मि के बाद अब माहिरा और विशाल के बीच दिखा रोमांस, सामने आया Video

बॉलीवुड: बिग बॉस के इस सीजन में काफी समय से लड़ाई-झगड़े के बीच काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली है. लेकिन इस बनते बिगड़ते माहौल में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल होता है. इस शो की काया पलट काफी तेजी से देखने को मिलती रहती है. घर में मौजूद हर सदस्य एक-दूसरे के साथ खेल खेलने में बहुत माहिर होता है. कोई भी कभी भी गेम को पलटने में कोई कसर नहीं छोड़ता बस हर कोई अपनी स्ट्रैटजी से गेम को आगे खेलता जाता है.


विशाल आदित्य सिंह इन दिनों बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हो चुके हैं. विशाल ने बिग बॉस में आने के पहले सभी कंटेस्टेंट के बारे में काफी डिटेल्स से रिसर्च करके कदम रखा है. इसके अलावा इनकी अपनी खुद की अलग ही स्ट्रैटेजी बनी हुई है. इनकी स्ट्रैटेजी देखकर साफ़ पता चल रहा है कि विशाल किसी गेम प्लान के साथ ही खेल में शामिल हुए हैं. घर के भीतर बनने वाले बॉन्ड्स भी कई बार आगे बढ़ने का एक तरीका होते हैं और इस तरीके को विशाल ने बखूबी आजमाया है.



Image result for mahira and vishal dance

विशाल अपनी स्ट्रैटेजी के हिसाब से पूरा गेम खेलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही विशाल पहले तो आरती के साथ क्लोज होते नजर आ रहे थे और दोनों के बीच करीबियां काफी ज्यादा हो जाने के बाद चीजें अचानक से बदलती नजर आईं. अब विशाल माहिरा शर्मा के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. माहिरा के करीबी दोस्त पारस ने भी ऐसा लगता है कि दोनों की इन नजदीकियों को हरी झंडी दे दी है.


सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो आप साफ़ देख सकते हैं, माहिरा और विशाल के बीच काफी नजदीकियां बन चुकी हैं. इस वीडियो को पारस शूट करते दिख रहें हैं. दोनों ही ऐ उड़ी उड़ी उड़ी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. और पारस बतौर डायरेक्टर इसे शूट कर रहे हैं. देखना होगा कि विशाल और माहिरा का ये रिश्ता कितना आगे तक जाता है.


Also Read: ‘भुजंगासन’ करते दिखीं मलाइका अरोड़ा, तेजी से देखा जा रहा है यह Video


Also Read: मिया खलीफा ने शेयर की व्हाइट बिकिनी हॉट फोटो, फैंस बोले- Stunning


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )