Bigg Boss 14: तो क्या शादीशुदा हैं राखी सावंत?, अर्शी खान ने किया चौंकाने वाला दावा

टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस में छह पुराने सदस्यों की चैलेंजर्स के रूप में एंट्री हुई है। बता दें इन सदस्यों ने इनमें राखी सावंत, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह, अर्शी खान और मनु पंजाबी शामिल हैं। चैलेंजर्स प्रीमियर नाइट के दिन ही स्टेज पर इनकी नोंक-झोंक की झलक मिल गई। इस दौरान अर्शी ने राखी सांवत के बारे कुछ ऐसा खुलासा किया को काफी शॉकिंग था। आइए आपको भी बताते हैं अर्शी ने क्या कहा।


राखी ने दिया ये जवाब

जानकारी के मुताबिक, कलर्स चैनल के मशहूर शो बिग बॉस 14 के इस एपिसोड में अर्शी ने राखी से पूछा कि ‘आपने अपनी जिंदगी में कितनी शाद‍ियां की है। इस पर राखी ने कहा- ‘मेरा पति मिस्टर इंड‍िया है। है पर नहीं है’। ‘मैंने चार शाद‍ियां की है, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वो जिंदा है’।


Also read: Bigg Boss 14: बोरिंग सदस्यों से दर्शकों के साथ मेकर्स भी परेशान, बताई फ्लॉप होने की वजह


राखी का यह गोलमोल जवाब सुन अर्शी ने कहा- ‘मतलब है’। इसके बाद राखी भी मुस्कुराने लगती हैं। उन्होंने इशारों में अपनी शादी का अधूरा सच कह द‍िया। अब राखी का यह जवाब या तो मजाक था या सच, यह तो वही बता सकती हैं।


राखी ने किया था शादी का ऐलान

दरअसल, साल 2019 में राखी सावंत ने घोषणा की कि उन्होंने एनआरआई रितेश से शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, पर कहीं भी उनके पति का चेहरा नज़र नहीं आया। राखी ने लोगों की रिक्वेस्ट के बावजूद पति की तस्वीर शेयर नहीं की। लेकिन हां, अपनी गुपचुप शादी को लेकर राखी ने यह जरूर कहा था कि रितेश एनआरआई हिंदू है और वह ईसाई, इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की और फिर ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )