बॉलीवुड: बिग बॉस 14 के नए प्रोमो में अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच काफी झड़प होते दिखी जिसमें अली, जैस्मिन चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. जैस्मिन भसीन की कैप्टेंसी में काफी कुछ बदलाव देखें जा सकते हैं. अब ऐसा ही अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच होता नजर आ रहा है. अली बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में आए हैं. वह अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन का समर्थन करते नजर आए थे. दोनों एक दूसरे के प्रति काफी भावुक भी थे.
बिग बॉस द्वारा जारी किए हुए प्रोमो में हम अली गोनी को जैस्मिन भसीन पर चिल्लाते हुए देख सकते हैं. इस प्रोमो के दौरान आप देख सकते हैं कि घर वालों ने एंजल और डेविल के हेड बैंड पहन रखे हैं. रुबीना और अभिनव एंजेल बने हुए हैं और वह घर के डेविल के नियमों का पालन करते हैं. जबकि घर में डेविल के तौर पर निक्की तंबोली, अली गोनी और एजाज खान है. टास्क के बीच हम देखते है कि अली निक्की से कहते है कि वह रुबीना से कहें कि वह अपनी सबसे पसंदीदा डॉल को खराब कर दे.
टास्क के दौरान यह देखा गया कि टास्क की संचालक जैस्मिन होती है. वह अप्रत्यक्ष तौर से रुबीना की मदद करती है और अली की बात पर ध्यान नहीं देती. इससे अली को गुस्सा आ जाता है और वह जैस्मिन पर चिल्लाने लगते है और कहते है कि वह रुबीना के प्रति मददगार है.
अली गोनी हाल ही में बिग बॉस के घर में एंटर हुए हैं. अली गोनी ने निक्की तंबोली को स्वीट बताया था, इस पर जैस्मिन ने उनसे कहा था कि वह उन्हें पसंद नहीं करते और उन्हें भी नहीं करना चाहिएl इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग है. इस बार के बिग बॉस में तूफानी सीनिअर्स के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान भी नजर आए थे.
Also Read: बॉलीवुड की मिस सनशाइन जैकलीन फर्नांडीज का धमाल जारी, 3 बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर
Also Read: मिर्जापुर में ‘सादगी’ से रहने वालीं माधुरी यादव असल जिंदगी में हैं बेहद बिंदास, देखें तस्वीरें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )