BB 15: घर में तहलका मचाने आ रहे 4 नए सदस्य, Video आया सामने

 

टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस की टीआरपी इस बार काफी कम है। जिसके चलते मेकर्स आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे शो में मसाला बना रहे। इसी क्रम में अब घर में फाइनलिस्ट बनने के लिए होड़ लगी हुई है। राखी सावंत ने सबसे पहले टिकट टू फिनाले का खिताब जीता था लेकिन घरवालों के लिए फाइनल तक पहुंचने की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। शो में और ट्विस्ट डालने प्लस कंटेस्टेंट्स की नाम में दम करने के लिए घर के अंदर 4 चैलेंजर्स भेजे जा रहे हैं। ये सभी घर के अंदर जाकर घरवालों को टास्क देंगे। बात करें इन चैलेंजर्स की तो ये हैं- आकांक्षा पुरी, सुरभि चंदना, विशाल सिंह और मुनमुन दत्ता।

सलमान खान ने दी थी हिंट

जानकारी के मुताबिक, कुछ हफ्ते पहले मेकर्स ने राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर कराई थी। उसके बाद अब शो ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। भले ही शो का फिनाले जल्द ही आने वाला है लेकिन घरवालों के लिए अभी भी रास्ता आसान नहीं है क्योंकि जल्द ही शो में चार नए चेहरे की एंट्री होने वाली है जो वहां चैलेंजर्स बनकर पहुंचेंगे।

सलमान खान ने वीकेंड का वार में इसकी तरफ इशारा किया था कि जल्द ही घर में कुछ लोगों की एंट्री होने वाली है। बता दें शो में मेकर्स 4 चैलेंजर्स की एंट्री करवाने जा रहे हैं, जो कंटेस्टेंट के लिए मुश्किलें खड़ी कर देंगे। चैलेंजर्स कंटेस्टेंट्स से घर का काम कराएंगे और नए-नए टास्क भी देंगे। इन 4 लोगों के नाम का खुलासा भी किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में मुनमुन दत्ता, आकांक्षा पुरी, सुरभि चंदना और विशाल सिंह की एंट्री होने वाली है।

कौन हैं ये चार एक्टर

बता दें एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता तो काफी पॉपुलर है। आकांक्षा पुरी उस वक्त चर्चा में आई थीं जब पारस छाबड़ा ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था. क्योंकि उस वक्त वो पारस के संग रिलेशनशिप में थीं। सुरभि चंदना की गिनती छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में होती है। वहीं विशाल सिंह की अगर बात की जाएं तो साथिया सीरियल में उन्होंने जिगर मोदी की भूमिका निभाई थी।

also read : देश में ‘गृह युद्ध’ की आशंका जताते हुए मुसलमानों को एकजुट होने की दी सलाह, नसीरुद्दीन शाह बोले- अगर मंदिर तोड़ा जाए तो कैसा लगेगा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )