जारी हुआ UP Police भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इन पदों पर होनी थी नियुक्ति

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश पुलिस मोटर परिवहन शाखा में मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के रिक्त पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर रोल नंबर व डेट ऑफ वर्थ डालकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि खाली पदों को भरने के लिए लिए 31 अक्टूबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया था।

32 पदों पर निकली थी भर्ती

पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिस के अनुसार, मुख्य आरक्षी मोटर परिवहन के 32 रिक्त पदों को भरने के लिए विभागीय परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 31 अक्टूबर को परीक्षा के आयोजन के तीन दिन बाद 3 नवंबर को इस परीक्षा की उत्तर कुंजी व ओएमआर शीट जारी कर दी गई थी।

नंबर भी किया जारी

अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया था। वहीं इस प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड से संबंधित किसी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9554229953 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also Read: बरेली: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज, SSP ने किया लाइन हाजिर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )