टेलीविजन के फेमस शो बिग बॉस में हर समय कुछ न कुछ होता रहता है. दरअसल अब शो में करण कुंद्रा और तेजस्वी की जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच करण की कुछ हरकतों की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का ये कहना है कि इनका ये रिश्ता सिर्फ बिग बॉस के खत्म होने तक है. हालांकि दोनों ही एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. शो में करन हमेशा तेजस्वी के आस पास ही दिखायी देते हैं. उनके फैंस को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है.
प्रोमो में दिखा ये
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है. जिसमे तेजस्वी द्वारा प्यार का इजहार करने के बाद अब करण कुंद्रा उनके लिए काफी पजेसिव दिखायी दे रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड में करण और तेजस्वी के बीच विशाल को लेकर काफी बहसबाजी हुई. तेजस्वी भी करण कुंद्रा के पजेसिव बर्ताव से काफी परेशान नजर आईं. तेजस्वी के साथ करण का ये बर्ताव उनके प्रशंसकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
Kya misunderstandings ki wajah se dur hote jaa rahe hai #TejRan? 🥺Dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 10:30 baje only on #Colors.
Catch it before TV only on @vootselect.@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia@LotusHerbals @WorldOfNourish @kkundrra @itsmetejasswi@justvoot #BB15 pic.twitter.com/uHy9p5LaUq— Bigg Boss (@BiggBoss) November 23, 2021
बोला – सस्ता कबीर सिंह
जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने करण को उनके व्यवहार के लिए खूब खरी खोटी सुना दीं. यहां तक की लोगों ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए तेजस्वी इज द बॉस, तेजस्वी प्रकाश और बिग बॉस 15 का हैश टैग ट्रेंड किया और अभिनेत्री को सपोर्ट करते हुए नजर आए. एक यूजर ने करन की आलोचना करते हुए लिखा, ‘करण की पजेसिवनेस वाकई क्रीपी आदमी जैसी है. सस्ता कबीर सिंह वाइब्स.
इस बात पर शुरु हुयी थी बहस
बता दें कि करण और तेजस्वी के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब विशाल तेजस्वी की जिम करने में मदद कर रहे थे. करण जब तेजस्वी के साथ खाना खाने बैठें तो उन्होंने तेजस्वी को कहा तुझे उसमें ऐसा क्या दिखता है? वह आदमी सबके बारे में बकवास करता है’. तेजस्वी ने करण की बात का जवाब देते हुए कहा कि मैं दूसरों की कही गई बातों पर यकीन नहीं करती. इसके बाद दोनों में काफी बहस हुई’.
तेजस्वी ने कहा, ‘तुझे फर्क नहीं पड़ता है अगर मैं विशाल के साथ रहूं तो. जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं जिन चीजों को लेकर पोजेसिव हूं वो मैं सिर्फ विशाल के लिए नहीं हूं, बल्कि तुम्हारे साथ घर का कोई भी सदस्य वैसे रहेगा जैसे मैं हूं तो मैं पजेसिव होंऊंगा. जिसके बाद तेजस्वी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. क्या तुम्हारी अपनी एक्स-गर्लफ़्रेंड्स के साथ भी यही सोच थी. अगर ऐसा है तो बहुत ही मुश्किल हो जाएगी.
ALSO READ: BB15: ताबूत में लिटा कर घर से बेघर किए जाएंगें सदस्य, कॉन्सेप्ट देख भड़के फैंस