बदायूं के सिपाही की मेरठ में मौत, लंबे समय से चल रहा था इलाज

यूपी के बदायूं में तैनात एक सिपाही की बीमारी की वजह से मौत हो गई। सिपाही के काफी लंबे समय से बीमार रहने की वजह से उनका इलाज भी चल रहा था। लेकिन मंगलवार देर रात सिपाही ने दम तोड़ दिया। विभागीय प्रक्रिया के तहत शव को बदायूं मंगवाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल रोते बिलखते परिजन शव लेकर मेरठ रवाना हो गये।

मृतक कोटे से हुई थी भर्ती

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से लखीमपुर जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के गांव बूझिया निवासी संजय वर्मा साल 2013 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में भर्ती हुए थे। यहां तबादले के बाद उन्हें यूपी 112 में तैनात किया गया था। पिछले दिनों उनकी हालत खराब हो गई। परिजनों के मुताबिक संजय को पीलिया था। जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी।

परिजनों को सौंप गया शव

स्थानीय चिकित्सकों के इलाज से राहत नहीं मिली तो परिजन उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल ले गये और भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान मंगलवार रात संजय ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिपाही का शव देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

ALSO READ: ड्यूटी के लिए आगरा से फ़िरोज़ाबाद जा रहे सिपाही को वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )