BB 16: आज वीकेंड के वार में इस एक्ट्रेस को मिलेगी सलमान खान से फटकार, बाकियों के चेहरे पर दिखेगा डर

 

टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में इस वीकेंड के बाद में सलमान खान नजर आएंगे। पिछले शो में वीकेंड का वार करण जौहर ने होस्ट किया था। इसके पीछे की वजह सलमान खान को डेंगू होना बताया गया। पर इस बार एक बार फिर सलमान खान बिग बॉस किस तेज पर नजर आएंगे। आज प्रसारित किए गए प्रोमो में वह कई सदस्यों को फटकार लगाते दिखाई दिए। इन्हीं में शामिल है सुंबुल तौकीर। जी हां, सलमान ने सुंबुल को काफी कड़ी तरह से फटकार लगाई।

भाई जान ने लगाई सुंबुल की क्लास

जानकारी के मुताबिक, टीवी की इमली को आपने बिग बॉस 16 के पहले दिन से ही सिर्फ रोते हुए देखा होगा। सलमान खान ने उनके पापा को बुलाकर आंखें खोलने की भी कोशिश की थी लेकिन सब कुछ बेकार साबित हुआ। इसी बीच अब सोशल मीडिया ब‍िग बॉस का नया प्रोमो वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें सलमान पिछले हफ्तों में सुंबुल के खेल को देखकर नाराज हैं। सलमान ने उनको ‘टैग अलॉन्ग’ कहते हुए शो में ना दिखने की बात की है।

सलमान ने कहा, ‘आज की तारीख में सुंबुल आप मिसाल बनी हुई हो। किसी के पीछे पड़ी रहती हैं, रोती रहती हैं, पूरा टाइम शिकायते करती रहती हैं।’ होस्‍ट सलमान यहीं नहीं रुके, बल्‍कि उन्‍होंने आगे कहा, “आपने घर में क्या किया है? आपने ‘मैं बहुत मजबूत हूं’ जैसी बड़ी-बड़ी बातें कही लेकिन आप घर में नहीं दिखती हैं।’

इन लोगों को भी मिली फटकार

सुम्बुल के बाद बारी थी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की। सलमान, डांटते हुए प्रियंका से पूछा, ‘प्रियंका, आप ही ने बिग बॉस से कहा था कि अंकित अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग है। तो बताइए हमें कैसे पता चलेगा कि अंकित स्ट्रॉन्ग हैं? एक्सरे निकालें? बुरी तरह से भड़के सलमान खान ने अंकित गुप्ता से आगे कहा- आप कंफर्ट जोन में चल रहे हैं। हमको ऐसी फीलिंग क्यों आ रही है अंकित कि आपको यहां नहीं रहना है। लंबे समय बाद भाई जान के इस रूप से घर से सदस्य डरे हुए नजर आ रहे हैं।