मेरठ: 400 लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर, जबरन ईसाई बनाने की कोशिश का आरोप, SSP ऑफिस में बस्तीवालों का हंगामा

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में हिंदू बस्ती के लोगों को बरगलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में शुक्रवार को मंगतपुर बस्ती (Mangatpuram Basti) के लोग एसएसपी ऑफिस (SSP Office) पहुंचे। इस दौरान बस्ती के लोगों ने आरोप लगाए कि उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव (Pressure of Conversion) बनाया जा रहा है और इसके लिए लालच भी दिया जा रहा है।

गुमराह हुए लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाया जाएगा

वहीं, एसएसपी ऑफिस पहुंचे बीजेपी मेरठ महानगर मंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि मंगतपुरम बस्ती में रहने वाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। हिंदू से ईसाई बनने का दबाव डाला जा रहा है। बस्तीवालों ने करीब 400 लोगों को ईसाई बनाने के लिए मजबूर करने के बारे में बताया है। अब इसकी जांच होनी चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं। ऐसे कितने लोग है, जिन्होंने ईसाई धर्म को अपना लिया है। अगर वो गुमराह हुए हैं, तो उन्हें हिंदू धर्म में वापस लाया जाएगा।

Also Read: गोंडा: डॉक्टर अजमल ने इलाज कराने आई महिला को नींद का इंजेक्शन देकर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

बस्ती में अस्थायी चर्च बनाने का भी आरोप

बस्ती के लोगों ने बताया कि धर्मांतरण का पूरा खेल कोरोना काल में 2 साल पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ। बस्ती के लोगों के सामने पैसे और काम की परेशानी थी। इस दौरान कुछ ईसाई लोग बस्ती में आ गए। उन लोगों ने हमें खाने-पीने का सामान दिया। वहीं, कुछ लोगों को पैसे देकर मदद की। जब हम उनपर भरोसा करने लगे तो वे ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहने लगे। बस्ती में अस्थाई चर्च भी बनाने का आरोप लगाया गया है।

Also Read: उन्नाव में 5 साल के हिंदू लड़के का मौलवी ने जबरन किया खतना, बोला- कोई पूछे तो कहना चोट लगी है

देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जा रहा

बस्ती के लोगों को आरोप है कि 400 लोगों को प्रभाव में लेकर धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी है। हमें अपने देवी देवताओं की पूजा करने से रोक रहे हैं। उनकी फोटो घरों से हटाने का दबाव बना रहे हैं। जबरन धर्म परिवर्तन को रोका जाए, सनातन धर्म को मानने वालों को उनके धर्म का पालन करने दिया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )