बॉलीवुड: बिग बॉस में अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस, मॉडल निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर जब भी अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं, देखने वालों की सांसे थम जाती है. निक्की तंबोली बेहद हॉट, सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें वीडियो शेयर करती रहती है. वहीँ इन दिनों सोशल मीडिया पर निक्की ने नाईट ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर निक्की का फैन बेस लगातार बढ़ रहा है. बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज की वजह से वह अक्सर सुखियों में रहती हैं. निक्की जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में नजर आने वाली हैं.
निक्की की तस्वीरें अकसर इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीँ इनकी कुछ तस्वीरों पर ऐसे रिएक्शन आते हैं जो उनकी तस्वीरों में चार चाँद लगा देते हैं. निक्की तम्बोली इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं और बोल्ड अदाओं वाले पोज दे रही हैं. निक्की तम्बोली ने हाल में जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं. निक्की अपने बोल्ड अंदाज की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं.
![Nikki Tamboli Biography, Age, Family, Husband, Instagram And Upcoming Movies](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Nikki-Tamboli-biography.jpg)
![Nikki Tamboli ने नाईट ड्रेस में बरपाया कहर, शेयर की एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/db0f716d49c4622fe55f47571867ab861fe17.jpeg)
![Nikki Tamboli ने नाईट ड्रेस में बरपाया कहर, शेयर की एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/f59208f878d236a6463be65276ac467a3f5df.jpeg)
![Nikki Tamboli | Blue dress short, Girls near me, Girls dress up](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/0f6393341b5994d88ad4bd597ac78ada.jpg)
![Nikki Tamboli Latest Pics - Photogallery - Page 3](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Nikki%20Tamboli%20Latest%20Pics_8.jpg)
आपको बता दें कि, बिग बॉस 14 से निक्की तंबोली को काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया हालांकि कई मुद्दों को लेकर उन्होंने बार बार सलमान खान से डांट भी खाई लेकिन फिलहाल वो अपने भाई की मौत से काफी दर्द में हैं. और कई बार फैंस के साथ दर्द शेयर कर चुकी हैं.
Also Read: Nusrat Jahan ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें, रिश्ते को पहले ही बता चुकीं हैं अवैध
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )