बॉलीवुड: टेलेविज़न इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस दर्शकों के सामने काफी अलग अंदाज में देखने को मिल रहा है. इस शो को सलमान खान नहीं बल्कि फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस शो को काफी सही तरीके से संभाल रखा है. इस शो के ऑनएयर होने से पहले उन्होंने यह दावा किया था कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ काफी ओवर द टॉप होगा. पहला हफ्ता पूरा होते ही यह शो काफी तेजी से ऊपर की जाता दिखाई दे रहा है. अब तक जहां शो में कई सेलेब्स की जोड़ियां बन चुकी हैं वहीं अब इस नए सीजन में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स ने नेहा भसीन और रिद्धिमा पंडित सबके सामने KISS करके हंगामा मचा दिया है.
आखिर बात क्या है-
शो बिग बॉस में शुरूआती दौर से ही काफी धूम मची हुई है. जहां पिछले हफ्ते ही शमिता शेट्टी और राकेश बापट, निशांत और मूस जत्ताना और उर्फी जावेद जैसे लोग नॉमिनेट हो चुके थे, वहीँ अब प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह का घर पर राज चल रहा है. बिग बॉस हाउस में हमेशा लड़के और लड़कियों की जोड़ियां बन जाती हैं. लेकिन इस बार एक अलग ही जोड़ी सामने आने वाली है. क्योंकि सिंगर नेहा भसीन ने इमोशनल होकर अन्य फीमेल कंटेस्टेंट रिद्धिमा पंडित को खुल्लम खुल्ला KISS कर दिया.
Kiss करने का यह किस्सा काफी दिलचस्प है. घर में अगली बॉस लेडी और बॉस मैन का चुनाव करने के लिए टास्क चल रहा था. इस टास्क में स्टैचू बनने का चैलेंज दिया गया है, जिसमें सामने वाली टीम को स्टैचू बनी टीम के सदस्यों को हिलने पर मजबूर करना होगा. इसके लिए नेहा ने काफी अजीब तरीका इस्तेमाल किया और रिद्धिमा को हिलाने के लिए प्यार की ताकत अपनाई है. उन्होंने उनके काफी करीब जाकर KISS कर दिया.
Also Read: Bigg Boss OTT: निशांत पर आग बबूला हुईं अक्षरा सिंह, बोलीं- एंग्जाइटी अटैक आया तो बीच से फाड़ दूंगीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































