बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री का सबसे कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन शुरू हो चूका है, साथ ही इसके शुरू होते ही घर में लड़ाईयां भी शुरू हो चुकी है. घर के सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक हैं जो घर में आते ही पहले दिन से ही लड़ाई-झगडे के साथ नॉमिनेशन का शिकार हो रहे हैं. शो के दौरान करीब 13 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई जिसमें इनकी एंट्री के बाद से लड़ाईयां शुरू हो चुकीं हैं. इस शो में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी मौजूद हैं जो अपने जीजा की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में हैं. राज कुंद्रा की वजह से उन्हें काफी सारी बातें झेलनी पड़ रही हैं.
शमिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा-
शमिता शेट्टी की कुछ दिनों पहले स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के साथ जबरदस्त बहस हुई थी. इसके अलावा शमिता शेट्टी ने इसी शो के दूसरे कंटेस्टेंट निशांत भट्ट को लेकर शमिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल शमिता और निशांत एक दूसरे को जानते हैं लेकिन फिर भी दोनों के बीच साफ दूरी देखने को मिल रही है. इसकी वजह का खुलासा शमिता ने शो पर किया.
शमिता शेट्टी ने दिव्या अग्रवाल संग बातें करते हुए बताया की, ‘मैं उस घटना के बारे में दोबारा नहीं बताना चाहती लेकिन एक बार निशांत ने मेरे साथ लाइन क्रॉस की थी और मुझे ये पसंद नहीं आया था. मैंने उसे सख्ती से कहा कि उसने गलत किया और इसके बाद मुझसे बात ना करें. मैंने सोचा कि मुझे इससे दूरी रखनी चाहिए. स्टेज पर जब मैंने उसे देखा तो मैंने यही प्रतिक्रिया दी कि मैं उसे जानती हूं’.
निशांत डांस मास्टर हैं जो रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आ चुके हैं, शमिता ने निशांत को लेकर यह बात कह दी थी. करण जौहर ने जब निशांत से पूछा कि क्या वो शमिता को जानते हैं तो उन्होंने कहा था कि हमने साथ काम किया है. अब निशांत और शमिता के एक ही घर में रहने से कौन सा विवाद जन्म लेगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
आपको बता दें कि, इन दिनों चल रहे बिग बॉस के ओटीटी शो में शमिता शेट्टी की घर में प्रतीक सहजपाल संग जमकर बहस हो चुकी है. दरअसल बिग बॉस के मंच पर ही प्रतीक ने बताया था कि वो किसी से पंगा लेने वाले हैं. उनकी लड़ाई दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी से हुई. दोनों के बीच खाने को लेकर लड़ाई हुई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में शमिता और प्रतीक एक दूसरे पर चिल्लाते नजर आ रहे थे.
Also Read: ‘शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे ने सॉफ्ट पोर्न से कमाए लाखों रूपए, लेकिन टारगेट मुझे किया जा रहा’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )