बॉलीवुड: बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन शुरुआत से ही काफी जबरदस्त रहा जिसमें सभी कंटेस्टेंट का एक से बढ़कर एक चेहरा देखने को मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े और कानाफूसी काफी तेजी से चलती दिखाई दे रही है. इसी बीच घर के सभी सदस्यों के बीच काफी एक अलग सा जुड़ाव दिखाई दे रहा है. ऐसे में बिग बॉस की प्रतिभागी ऊर्फी जावेद ने एक खास वजह से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उर्फी जावेद ने दरअसल गार्बेज बैग से अपनी ड्रेस तैयार की है और इसे उन्होंने पहना भी है. गार्बेज ड्रेस पहने हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया में अब वायरल होने लगी है.
बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्फी जावेद की यह कुछ तस्वीरें शेयर की गईं हैं, जिसके कैप्शन में यह बताया गया है कि उर्फी जावेद ने यह ड्रेस इसलिए पहना, क्योंकि उन्हें नॉमिनेशन से बचना था. उर्फी जावेद ने खुद से अपनी यह ड्रेस तैयार की और उन्होंने इसे पहन भी लिया. उर्फी की इन तस्वीरों को देखकर फैंस तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर फैंस लिख रहे हैं कि लड़की टैलेंटेड है. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इसे बकवास करार दे रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म को वूट पर स्ट्रीम किया गया है. साथ ही इस क्लिप में उर्फी जावेद और जीशान खान के बीच लड़ाई-झगड़ा भी देखने को मिल रहा है. वीडियो में घर के सदस्यों द्वारा किचन में खाना तैयार करने के दौरान भी हंगामा देखने को मिला था. यहां हर बात पर सदस्यों के बीच जबरदस्त बहस हो जा रही है. कुल मिलाकर एक बार फिर से बिग बॉस अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिख रहा है.
Also Read: Bigg Boss OTT: निशांत पर आग बबूला हुईं अक्षरा सिंह, बोलीं- एंग्जाइटी अटैक आया तो बीच से फाड़ दूंगीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































