Home Government बिहार दिवस: बीजेपी की चुनावी रणनीति या बिहारी अस्मिता का उत्सव?

बिहार दिवस: बीजेपी की चुनावी रणनीति या बिहारी अस्मिता का उत्सव?

नई दिल्ली : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने एनडीए सहयोगियों के साथ 22 मार्च को बिहार दिवस देशभर में धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है। इससे बिहारी अस्मिता और गौरव का बखान होगा। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेता भी इस जश्न का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा, अमित शाह 27-28 मार्च को बिहार का दौरा भी कर सकते हैं।

बिहार दिवस का जश्न 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलने की उम्मीद है। बीजेपी ने बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले प्रवासी बिहारियों के लिए सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज का आयोजन करने का फैसला किया है। इन कार्यक्रमों में बिहारी व्यंजन परोसे जाएंगे और बिहार के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इन आयोजनों में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया जाएगा।

Also Read- ‘जुमा साल में 52 बार, होली एक बार’, संभल CO ने मुस्लिम समुदाय को दी हिदायत तो भड़का विपक्ष

इसके जरिए बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए बिहार और दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा है। बीजेपी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि हर कार्यक्रम में कम से कम 1,000 बिहारी मूल के लोगों की मौजूदगी सुनिश्चित करें।

कुल मिलाकर, इस आयोजन को भव्य बनाकर बिहार के वोटरों को रिझाने की कोशिश होगी। लगभग हर राज्य में बिहारी भाई-बहनों का जमावड़ा लगेगा। अपने राज्य के व्यंजन, अपनी संस्कृति और अपने लोगों के बीच ये प्रवासी बिहारी अपनापन महसूस करेंगे।

Also Read – संसद के बजट सत्र के दौरान हंगामा, राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मामला, बोले- विपक्ष चाहता है इस गड़बड़ी पर चर्चा हो

यह बीजेपी की एक रणनीति है, जिससे वह बिहारी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। देखना होगा कि इसका चुनावों पर क्या असर पड़ता है। क्या बीजेपी को इससे फ़ायदा होगा? या फिर यह उनके लिए एक राजनीतिक दांव साबित होगा? समय ही बताएगा। लेकिन इतना तो तय है कि बिहार दिवस के बहाने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए इसी साल चुनाव होने हैं। एनडीए जहां सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेगा, वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी सत्ता के सिंहासन पर पहुंचने के लिए बेकरार है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange