‘जुमा साल में 52 बार, होली एक बार’, संभल CO ने मुस्लिम समुदाय को दी हिदायत तो भड़का विपक्ष

आगामी होली और रमजान के त्योहारों के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए गुरुवार को संभल कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने दोनों समुदायों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और समझदारी के साथ त्योहार मनाएं।

धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील

सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “होली का त्यौहार साल में एक बार आता है, जबकि जुमा नमाज पूरे साल में 52 बार होती है। यदि किसी को होली के रंगों से धार्मिक भावनाओं में आहत होने का डर है, तो वह उस दिन घर से बाहर न निकलें।” उन्होंने यह भी कहा कि लोग उन पर रंग न डालें जो होली नहीं मनाना चाहते।

Sambhal Violence: संभल हिंसा में मास्टरमाइंड कौन? पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

पूर्व पुलिस महानिदेशक ने दी प्रातक्रिया 

पूर्व पुलिस महानिदेशक अधिकारी आर.के. विज ने इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे आपत्तिजनक बताया। उनका कहना था कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, न कि लोगों को अपने घरों में बंद रहने की सलाह देना।उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई अधिकारी भेदभाव से ग्रसित है, तो उसे ऐसी ड्यूटी से पृथक किया जाना चाहिए।

समाजवादी पार्टी का हमला

इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और आरोप लगाया कि सीओ अनुज चौधरी भाजपा नेताओं की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीओ सरकार की चापलूसी कर रहे हैं और बीजेपी को खुश करने के लिए मुसलमानों के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

संभल: मकान निर्माण मामले में सबूत पेश नहीं कर पा रहे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, 18 मार्च को अगली सुनवाई

बैठक के दौरान सीओ चौधरी ने कहा

बैठक के दौरान सीओ चौधरी ने यह भी बताया कि जिस तरह मुस्लिम समुदाय ईद का बेसब्री से इंतजार करता है, उसी प्रकार हिंदू समुदाय भी होली के दिन का बेसब्री से इंतजार करता है। होली 14 मार्च को होगी, जबकि उसी दिन जुमा की नमाज भी अदा की जाएगी। पुलिस ने इस बैठक का आयोजन इस उद्देश्य से किया था कि दोनों समुदायों के लोग आपसी समझ और सहिष्णुता के साथ त्योहार मनाएं और शांति बनाए रखें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं