Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने किया बड़ा ऐलान, करगहर सीट से लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी यादव को मिली राहत

Bihar Election 2025: बिहार (Bihar) की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने 2025 के विधानसभा चुनाव में सीधे मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि एक व्यक्ति को अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि दोनों जगह से चुनाव लड़ना चाहिए। चूंकि करगहर उनका जन्मस्थान है, इसलिए वहां से चुनाव लड़ने की उनकी विशेष इच्छा है।

करगहर सीट पर बढ़ेगा मुकाबला, कई दिग्गज मैदान में

करगहर विधानसभा सीट ब्राह्मण बहुल मानी जाती है, जहां 2020 में कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने जीत हासिल की थी। इस बार इस सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और दिनेश राय जैसे नामचीन चेहरे भी अपनी दावेदारी जता चुके हैं। लेकिन अब प्रशांत किशोर के मैदान में उतरने के एलान से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। दो साल से ज्यादा समय से PK जन सुराज यात्रा के माध्यम से बिहार के गांव-गांव में घूमकर जनता से सीधे जुड़ रहे हैं, जिससे उनका ज़मीनी पकड़ मजबूत बताई जा रही है।

Also Read – बिहार: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के खिलाफ इस सीट से लड़ने का किया ऐलान!

राघोपुर से हटे PK, तेजस्वी यादव को मिली राहत

पहले ऐसी अटकलें थीं कि प्रशांत किशोर राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जो तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है। लेकिन अब उनके करगहर की ओर रुख करने से RJD को कुछ राहत जरूर मिली है। हालांकि PK ने साफ किया है कि अगर नीतीश कुमार राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे तो वे जरूर उनके खिलाफ मैदान में उतरेंगे, लेकिन उन्हें यकीन है कि नीतीश कुमार चुनाव नहीं लड़ेंगे। तेजस्वी के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने टालते हुए कहा कि यह फैसला पार्टी स्तर पर ही होगा।

महागठबंधन ने उठाए सवाल, बीजेपी से नजदीकी के आरोप

प्रशांत किशोर के चुनावी ऐलान के बाद महागठबंधन के कई नेताओं ने उन्हें बीजेपी की ‘बी टीम’ करार दिया। खासकर राघोपुर सीट का जिक्र करते हुए कहा गया कि वे विपक्षी वोटों में सेंध लगाने के लिए उतरे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि PK की एंट्री से सीटों पर समीकरण बदल सकते हैं और चुनावी रणनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है।

Also Read -‘धंधा है मंदा, रोजगार का सपना है अंधा..’ तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला तीखा हमला

JDU और कांग्रेस का तंज

PK के मैदान में उतरने की खबर पर JDU और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने उन्हें ‘वोटकटवा’ बताते हुए कहा कि करगहर सीट से उनकी जमानत तक बचना मुश्किल होगा। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने उन्हें याद दिलाया कि इस तरह का प्रयोग आनंद मोहन भी कर चुके हैं और विफल हुए थे। दोनों ही दलों का दावा है कि प्रशांत किशोर को इस बार जनता का समर्थन नहीं मिलेगा, और वे करारी हार का सामना करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)