हाल ही में योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज तथा मुगलसराय का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया है. नाम बदलने की इस राजनीति को लेकर भाजपा सरकार विपक्षियों के निशाने पर भी आई. बहरहाल भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम बंदलने की मांग कर डाली.
Also Read: कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने हिंदी न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में कहा कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाना चाहिए. लालजी टंडन ने कहा कि लखनऊ को लक्ष्मण जी ने बसाया था. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले इसे लक्ष्मणपुर और लक्ष्मणावती के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे लखनपुर भी कहा जाने लगा. बदलाव के साथ इसे अंग्रेजी में लखनऊ कहा गया.
बता दें, यह मांग कोई नई नहीं है लालजी टंडन ने मई 2018 में निकाली अपनी किताब ‘अनकहा लखनऊ’ में इसका जिक्र किया था. इस किताब में उन्होंने लक्ष्मीनावती से लखनऊ होने तक के सफर को भी बताया है. लखनऊ से लक्ष्मणपुर होगा या नहीं, ये तो समय ही बतायेगा फिलहाल लाल जी टंडन ने नाम बदलने की एक नई बहस के मुद्दे को जन्म दे दिया है.
Also Read: तेजप्रताप के माथे पर लगा था ‘बैंडेज’, बोले- मैं तो हूं ‘कृष्ण’ लेकिन ऐश्वर्या मेरी ‘राधा’ नहीं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )