Video: डीजीपी साहब…बच्चे के दिल में है छेद, सास-ससुर बीमार, गृह जनपद में तैनाती चाहती है महिला सिपाही

बीते दिनों झांसी जिले के एक थाने में अपने आठ महीने के बच्चे को रिसेप्शन टेबल पर सुलाकर ड्यूटी निभाती महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर खूब वायरल हुई। जिसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने इस महिला सिपाही की ड्यूटी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उसका ट्रांसफर गृह जनपद में करा दिया। अब ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है। यहां एक महिला सिपाही अपने सात महीने के बच्चे को लेकर डीजीपी मुख्यालय जा पहुंची।

 

महिला सिपाही के बच्चे के दिल में है छेद

जानकारी के मुताबिक, अपने बच्चे और सास-ससुर की बीमारी के इलाज के लिए महिला सिपाही गृह जनपद में तैनाती चाहती है। यही वजह है कि शनिवार को वह अपने बच्चे के साथ डीजीपी मुख्यालय जा पहुंची। मीडिया के बातचीत के दौरान महिला सिपाही ने बताया कि उसके सात माह के बच्चे के दिल में छेद है।

 

https://youtu.be/y–RAnnDIus

 

Also Read : लखनऊ: 15 सिपाहियों को छुट्टी देने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, एसएसपी को सीएम योगी ने लगाई फटकार

 

मुनेश नाम की यह महिला सिपाही वर्तमान समय में राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात है। उसने डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर अपने गृह जनपद अमरोहा या मुरादाबाद में तैनाती की मांग की है। यूपी पुलिस की इस महिला सिपाही का कहना है कि उसके बच्चे के दिल में छेद होने की वजह से वह अक्सर बीमार रहता है।

 

Also Read : मिलिए आज की ‘झांसी की रानी’ ‘अर्चना जयंत जाटव’ से, थाने में मां और पुलिस दोनों का निभा रहीं फर्ज

बीमार बच्चे को पड़ोसियों के सहारे छोड़ निभाती है ड्यूटी

मुनेश नाम की इस महिला सिपाही ने मीडिया के सामने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में उसके बच्चे  का इलाज चल रहा है। उसने बताया कि ऐसे में घर से बाहर लखनऊ में बच्चे के साथ अकेले रहना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

 

Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

महिला सिपाही ने बताया कि जब वह अपनी ड्यूटी निभा रही होती है तो उस दौरान घर में बच्चे की देखभाल करने के लिए कोई नहीं होता। ऐसे में उसे अपने बच्चे को पड़ोसियों के सहारे छोड़कर ड्यूटी पर जाना पड़ता है।

 

Also Read : रायबरेली: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना यूपी पुलिस में दारोगा, सीएम योगी के गृह जनपद में मिली पहली पोस्टिंग

 

उसका कहना है कि बच्चा बीमार रहता है और पड़ोसियों के सहारे बीमार बच्चे को रखना अब उचित नहीं लगता। यही वजह है कि महिला सिपाही अपने गृह जनपद में ट्रांसफर कराने के लिए डीजीपी से गुहार लगाई है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )