Bihar: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज, 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद थे। राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का निर्देश दिया।

शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर

राज्य की राजधानी में गांधी मैदान में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियों का मंजर शुरू हो गया है। सभी व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है और कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। राजनीतिक हलचल और राजभवन में इस्तीफे के बाद अब सभी की निगाहें नए मंत्रिमंडल के गठन पर टिकी हैं।

बिहार में नई सरकार का 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा. इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है, जिसमें भाजपा को 89, जेडीयू को 85, एलजेएपी (रामविलास) को 19 और अन्य सहयोगियों ने 9 सीटें जीती हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)